गुड़गांव, अगस्त 14 -- गुरुग्राम। हरियाणा की स्टार मुक्केबाज नव्या ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। उत्तर प्रदेश के शहर ग्रेटर नोएडा में चल रही अंडर 15 सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में नव्या ने स्वर्ण पदक जीता है। गुरुग्राम की यह मुक्केबाज 52-55 किग्रा वर्ग में खेल रही थी। कोच मनोज कुमार ने बताया कि नव्या का फाइनल मुकाबला महाराष्ट्र की मुक्केबाज के साथ खेला गया था। इसमें 5-0 से जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक हासिल किया। कोच ने बताया कि नव्या का प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। नव्या ने सेमीफाइनल मुकाबले में सर्विसिज की मुक्केबाज को हराकर फाइनल में स्थान बनाया था। नव्या की जीत पर क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष नितिन भारद्वाज ने खुशी जताई। नव्या क्रीड़ा भारती गुरुग्राम की ब्रांड एंबेसडर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...