हरदोई, मार्च 19 -- पचदेवरा। थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव के मजरा सकरापुर में मुकेश की हत्या के मामले में तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। होली के दिन दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। जिसमें दोनों पक्षों को चोटें आईं थीं। घायल मुकेश को जिला अस्पताल हरदोई से लखनऊ रेफर कर दिया था, रास्ते में ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी। गांव के ही रामौतार ने अहिवरन, सुनील, जगवीर, राहुल, अजयपाल, शरदवीर शैलेश और हरी सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने बुधवार को नारायणनपुर पुलिया के पास से तीन आरोपियों सुनील, राहुल और हरी सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक अब्दुल जब्बार खां ने बताया कि आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...