पटना, जुलाई 30 -- हम सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को एनडीए में आने का ऑफर दिया है। बुधवार को निजी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव किसी हाल में मुकेश सहनी को 60 सीट देने वाले नहीं हैं। मुकेश सहनी हर प्लेटफॉर्म पर इतनी सीट की डिमांड उठा रहे हैं। लगता है कि अंदर कुछ और ही मामला चल रहा है। उनका मन वहां से भर गया है। उन्होंने कहा कि फिर कहूंगा कि एनडीए ही उनके (मुकेश सहनी) लिए बेहतर है और उनके समाज को आगे बढ़ा सकती है। उनका समाज भी एनडीए की विचारधारा में हैं। मुझे खुशी होगी कि अगर वे एनडीए के साथी बनते हैं। चिराग पासवान से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि चिराग बिहार आने के लिए स्वतंत्र हैं। अगर चिराग पासवान की बिहार आने की इच्छा है तो निश्चित रू...