मऊ, सितम्बर 23 -- पूराघाट। कोपागंज नगर में रविवार की शाम अति प्राचीन रामलीला कमेटी के तत्वावधान में वेद मंत्रोच्चारण के बीच धनुष और मुकुट पूजन कर श्रीरामलीला का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन प्रसंग में अयोध्या से आए कलाकारों ने नारद मोह और श्रीराम जन्म लीला का मनमोहक मंचन किया। इसके बाद राम जन्मोत्सव की गूंज ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में कमेटी अध्यक्ष डॉ.अजय यादव, दुर्गेश गुप्ता, हरिशंकर जायसवाल, संजय गुप्ता ,मोतीचंद जायसवाल, विद्यासागर, दिलीप जायसवाल,सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...