उन्नाव, अक्टूबर 10 -- हिलौली। हिलौली के मैदान में रामलीला का शुभारंभ मुकुट पूजन के साथ किया गया। राम-लक्ष्मण-सीता का मुकुट का पूजन किया गया। हिलौली रामलीला का इतिहास 133 वर्ष पुराना है। गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि प्रारंभ से ही गांव के स्थानीय कलाकार मंचन करते आ रहे हैं। संपूर्ण गांव बढ़ चढ़कर सहयोग करता है। यहां की रामलीला व मेला को ग्रामीण हिलौली महोत्सव के रूप मे मानते हैं। शुक्रवार को रामजानकी आदर्श रामलीला का शुभारंभ आचार्य गिरिजाशंकर दीक्षित और जीतू दीक्षित ने समिति के प्रभारी प्रधान पति महेश सोनी एवं समिति के अध्यक्ष मनोज शुक्ला को विधिविधान से पूजन अर्चन कराया। उसके बाद मुकुट पूजन का कार्य विधिविधान से किया गया। इस अवसर पर अशोक मिश्रा, शिवकंठ त्रिपाठी, मुकेश निर्मल,कृष्णकांत चतुर्वेदी,वीरेंद्र सिंह, विजय तिवारी, बचान दीक्षित, राजन ...