गाजीपुर, सितम्बर 28 -- खानपुर। नायकडीह स्थित बाबा कीनाराम वैष्णव पीठ रामलीला मंचन की ओर से आयोजित रामलीला कार्यक्रम का शुभारंभ मुकुट पूजा के साथ शुरू हुआ। बाबा कीनाराम प्रांगण स्थित शनिवार देर शाम मुख्य अतिथि महंत विनय दास महराज ने विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ लीला का शुभारंभ किया। पंडित पप्पू दुबे ने मुकुट पूजा कार्यक्रम संपन्न कराया। समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण सिंह अलगू ने अतिथियों का स्वागत किया। समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण सिंह अलगू ने बताया 1620 में आए बाबा कीनाराम ने गांव को निर्देशित किया था कि यहां की रामलीला हो या होली दोनों रुकनी नहीं चाहिए। पुणे की आदेश अनुसार यह ऐतिहासिक रामलीला कार्यक्रम होता है। इस दौरान गुलाब पाण्डेय, लल्लन सिंह, जितेंद्र नाथ दुबे, अचल सिंह, अमरनाथ सिंह, श्रवन दुबे, मुन्ना गुप्ता, प्रभात जायसवाल, अमन, विवे...