शामली, मार्च 1 -- करनाल जेल में बंद कुख्यात मुकीम काला गैंग के शार्प शूटर महताब काना की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पेशी कराई गई। शुक्रवार को हरियाणा की करनाल जेल में बंद कुख्यात मुकीम काला गैंग के शार्प शूटर महताब उर्फ काना निवासी गांव बलवा शामली को कैराना स्थित न्यायालय में पेशी पर लाया गया। उसके पेशी पर लाए जाने की सूचना से न्यायालय परिसर में स्थानीय पुलिस भी अलर्ट हो गई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुख्यात काना को न्यायालय में पेश किया गया। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को उसके आसपास भटकने नहीं दिया गया। पुलिस ने संदिग्ध दिखने वाले लोगों की तलाशी लेते हुए उनसे पूछताछ भी की। बताया जाता है कि पश्चिमी उप्र सहित कई राज्यों में आतंक का पयार्य रहे कुख्यात मुकीम काला गैंग से जुड़े महताब काना पर संगीन धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमे विचाराधीन...