प्रयागराज, अक्टूबर 29 -- प्रयागराज। शिवपुर क्लब वाराणसी ने सैयद असद कासिम स्मृति अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में शुआट्स क्लब को 161 रन से हराया। गोपाल दास क्लब ने हरिनाथ सिंह क्लब वाराणसी पर पांच विकेट की जीत दर्ज की। शिवपुर के मोहम्मद मुकर्रम रजा ने हरफनमौला प्रदर्शन (92 रन, छह चौके, 10 छक्के और पांच विकेट) किया। मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान पर मंगलवार को शिवपुर क्लब ने 30 ओवर में नौ विकेट पर 262 रन (मुकर्रम रजा 92, मोहम्मद अहमद 42, शिवम यादव 27, उत्कर्ष 21, समीर 3/62, अली 2/22, नादिर सफीर खान 2/24) बनाए। जवाब में शुआट्स क्लब की पारी 101 रन (शिवांश जायसवाल 39, सक्षम वर्मा 18, मुकर्रम रजा 5/30) पर सिमट गई। मुकर्रम रजा को यादगार हुसैनी इंटर कॉलेज के प्रबंधक गौहर काजमी ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच में शिशिर मेहरोत्रा एवं राहु...