प्रयागराज, अप्रैल 26 -- सफरे हज पर जाने का सिलसिला शुरू होने को है। ऐसे में एक-दूसरे से मुलाकात करने का दौर शुरू हो चुका है। लोग हज यात्रियों से मुलाकात करके मक्का-मदीना पहुंचकर उनके भी हक में दुआ करने और सलाम अर्ज करने की गुजारिश कर रहे हैं। हज यात्री रईसउद्दीन ने बताया कि 29 अप्रैल को लखनऊ से उनकी फ्लाइट है। पत्नी संग हज पर जा रहे हैं। बहुत खुशी है कि मुकद्दस सफर पर जाने का मौका मिला है। हज पर जाने से पहले लोगों से मुलाकात का दौर चल रहा है। तमाम लोगों ने मक्का-मदीना पहुंचकर दुआओं के लिए कहा है। नजरुल रहमान खान पत्नी संग हज पर जा रहे हैं। बताया कि खुशकिस्मती है कि हज करने का मौका मिला है। सईद उद्दीन ने बताया कि उनकी पत्नी मुकद्दस सफरे हज पर जा रही हैं। सहयोगी के तौर पर साथ जाने का मौका मिला है। खुद्दामे हज कमेटी के महासचिव हाजी मोईन अहमद...