धनबाद, फरवरी 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद जेल में बंद बंदियों को मुकदमों में मदद कराने का लालच देकर प्रिंस खान और उसके दोनों भाई उन्हें अपने गिरोह में शामिल करा रहे हैं ताकि जेल से निकलने के बाद ऐसे बंदी उनके लिए आपराधिक घटनाओं को अंजाम दें। पुटकी बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव हीरालाल शर्मा को मिली प्रिंस खान की धमकी से इसका खुलासा हुआ है। तीन दिन पहले प्रिंस खान ने हीरालाल शर्मा को ऑडियो क्लिप भेज कर उनके चचेरे भाई संतोष शर्मा के हत्यारोपी संजीत पासवान के केस को मैनेज करने को कहा था। ऐसा नहीं करने पर प्रिंस ने हीरालाल को खोपड़ी खोलने की धमकी दी थी। पुलिस को जानकारी मिली है कि प्रिंस खान जेल में बंद बंदियों की जमानत या केस के ट्रायल में मदद कर उन्हें जेल से बाहर निकलवाने का भरोसा देता है। हीरालाल की शिकायत मिलने के बाद पुलिस गंभी...