रामपुर, जून 21 -- प्रसव करने के दौरान हुई नवजात की मौत के मामले में पीड़ित द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालन किया है। गुरुवार शाम थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर नगर सहित क्षेत्र के दो अस्पताल संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पीड़ित पक्ष ने हॉस्पिटल संचालक व ऑपरेशन करने वाले पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा था कि गर्भवती महिला का आठ माह में ही प्रसव करा दिया गया। जिसके चलते नवजात शिशु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, प्रसूता की हालत भी बिगड़ गई, जिसे मुरादाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक मुकदमें में नामजद फहीम को गिरफ्तार कर संबंधित अदालत में पेश किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...