मुरादाबाद, जून 29 -- थाना क्षेत्र के गांव सरायखजूर निवासी महिला शबनम ने बताया कि उसके गांव के ही रफी पुत्र शौकीन से पिछले साल गाली गलौंज और मारपीट में मुकदमा चल रहा है। बताया कि रविवार की सुबह वह अपने घर से बाहर दुकान को जा रही थी,तभी रास्ते में उसे रफी मिल गया, उसने देखते ही धमकाना शुरू कर दिया साथ ही समझौता नहीं करने पर जानसे मारने की धमकी दी। पीड़िता ने जब आरोपी का विरोध किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी,तभी पीडिता के परिजन व आरोपी के परिजन भी मौके पर पहुंच गये। जिनमें जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है, पुलिस ने आरोपी रफी को पकड़कर चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...