महाराजगंज, मार्च 8 -- भगवानपुर। परसामलिक क्षेत्र के ग्राम रेहरा निवासी शुशील कुमार गिरि ने जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र देकर वन दरोगा पर पैसा लेने व मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। बताया कि उसके पिता रामसमुझ गिरी लकड़ी का कारोबार करते हैं। आरोपी से 31 पेड़ सागौन का परमिट बनवाने को कहा तो उन्होंने कहा कि उनका हल्का है परमिट की जरूरत नहीं है। 20 हजार की डिमांड की तो 12 हजार नगद व 8 हजार फोन पे से दिया। लेकिन इसके बाद भी उसे मुकदमें में फंसा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...