एटा, सितम्बर 27 -- एक साल पुराने मुकदमें को वापस लेने के लिए आरोपियों ने दबाव बनाया। एकत्रित लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। नगर के मोहल्ला किरी निवासी फैजान ने एक साल पहले बालिका को चाकू की नोक पर अगवा कर लिया था। मामले में पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि आरोपी दो दिन पहले जमानत पर जेल से बाहर आया है। आरोप है कि पीड़िता के दो भाई बाजार में सामान लेने आए थे। आरोपी ने बाइक आगे लगाकर रोक लिया और मुकदमा वापस लेने के लिए धमकाने लगा नाबालिग बच्चों ने घरवालों को कॉल की। जानकारी पर घरवाले, ग्रामीण पहुंच गए और किला रोड पर युवक को पकड़ कर धुनाई कर दी। कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। बालिका के भाई ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी अमित कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में है। युवक को...