अल्मोड़ा, मार्च 3 -- अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। भतरौंजखान थाने में मुकदमा वापस नहीं लेने पर धमकाने और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक बधाण निवासी प्रमोद कुमार ने तहरीर दी है। कहना है कि आरोपी दीपक करगेती निवासी नूना के खिलाफ इससे पहले एक मुकदमा दर्ज कराया है। तब से आरोपी उन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। आरोप लगाया है कि आरोपी ने उनके भतीजे के मोबाइल पर फोन कर मुकदमा वापस लेने के लिए धमकाया। बाद में घर में घुसकर गाली गलौज की। मना करने पर गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। पड़ोसियों के मौके पर आने के बाद वह बच पाए। आरोपी उन्हें मुकदमा वापास नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के खि...