सीतापुर, दिसम्बर 20 -- सीतापुर। सिधौली इलाके में मुकदमा वापस न लेने पर युवक की पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर सिधौली पुलिस तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। सिधौली के गांधी नगर उत्तरी निवासी अंशुल रावत के मुताबिक वह गांव के ही साथी पंकज यादव के घर गया था। तभी वहां आए सर्वजीत यादव, उसका भाई विकास यादव और आलोक यादव आ गए। तीनों पहले से दर्ज मारपीट के मुकदमें में अंशुल रावत से सुलह लगाने का दबाव बनाने लगे। अंशुल द्वारा सुलह सो इंकार पर तीनों ने मिलकर लात घूसों से पिटाई कर दी। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। इंस्पेक्टर के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...