गाज़ियाबाद, नवम्बर 29 -- मोदीनगर। नगर की गोविंदपुरी कॉलोनी निवासी एक युवक ने मुकदमा वापस न लेने पर कनपटी पर तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। नगर की गोविंदपुरी कॉलोनी निवासी अजय चौपड़ा ने बताया कि काफी समय पहले कार खरीदी थी। बाद में पता चला कि बेचने वाले ने कार पर लोन ले रखा है। इस मामले में अजय चौपड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी काफी समय से मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे। अजय का आरोप है कि शुक्रवार देर रात वह ड्यूटी से वापस अपने घर आ रहे थे। रास्ते में आरोपियों ने रोक लिया और कनपटी मे तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी देते हुए मुकदमा वापस लेने को कहा। एसीपी ने बताया कि प्रवेश कुमार और तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...