रुडकी, सितम्बर 27 -- खानपुर थाने के शेरपुर बेला गांव निवासी रामप्रसाद ने पुलिस को बताया कि 2012 में गांव की एक महिला ने रंजिश के चलते उसके उपर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। 2024 में कोर्ट ने इस मुकदमे में उसे बाइज्जत बरी कर दिया था। इसको लेकर उसने उनके खिलाफ लक्सर कोर्ट में झूठा मुकदमा दर्ज करने का वाद दायर कर रखा है। इसमें आरोपी उसके ऊपर समझौता करने का दबाव बना रहे थे। उसने समझौता नहीं किया, तो उन्होंने लाठी डंडों से गांव में उसके साथ मारपीट कर दी। खानपुर पुलिस दो महिलाओं समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...