देवरिया, नवम्बर 16 -- देवरिया। शहर के न्यू कालोनी में छात्र नेताओं की छात्र नेता राहुल तिवारी के आवास पर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के फारुख अहमद व संचालन समिति के जिलाध्यक्ष सुधांशु रंजन मिश्र ने की। छात्र नेताओं ने कहा कि संत बिनोवा पीजी कालेज के प्राचार्य ने छात्र नेताओं के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। छात्र नेताओं के विरुद्ध दर्ज मुकदमा जल्द वापस नही होता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। बैठक में अभिषेक मिश्र, राजेश शुक्ल, अविनाश सिंह, अमित पांडेय, धीरज सिंह, धीरेंद्र मिश्र, अवनीश मिश्र, अविनाश मिश्र, अनंत मणि, राजेंद्र यादव, रोहित जायसवाल, रोहित त्रिपाठी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...