प्रयागराज, जनवरी 1 -- कीडगंज के राकेश कुमार त्रिपाठी को मुकदमा वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। राकेश ने आरोपी विवेक पांडेय व एक अज्ञात के खिलाफ कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने तहरीर में बताया कि वह 28 दिसंबर को अपने मित्र अशोक केसरवानी की दुाकन पर बैठे थे। आरोप है कि विवेक पांडेय अपने एक साथी के साथ बाइक से पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए मुकदमा वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...