अलीगढ़, अक्टूबर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गभाना क्षेत्र में बुधवार देररात भ्रमण पर निकले एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने एसओ विनय कुमार को निलंबित कर दिया। एक मामले में तहरीर देने के बावजूद मुकदमा दर्ज न करने को लेकर उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल कोई तैनाती नहीं की गई है। बुधवार रात को एसएसपी ने पुलिस बल के साथ कस्बा गभाना के संवेदनशील क्षेत्रों व बाजारों में पैदल गश्त किया था। इसी दौरान गांव नगौला पैराई निवासी पीड़ित पक्ष उनके समक्ष आ गया। उसने मुकदमा न लिखने की शिकायत की। इसके बाद एसएसपी ने कार्य में रुचि न लेने व लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी विनय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दे दिए। साथ ही सीओ को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। एसएसपी ने सभी को जनहित में पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के लिए निर्देश दिए हैं। सा...