फतेहपुर, दिसम्बर 12 -- खखरेरु। कस्बे में तकिया मोहल्ले में शुक्रवार शाम दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। करीब एक घंटे तक दोनों ओर से लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों का ताबड़तोड़ हमला चलता रहा, जिसमें दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। ग्रामीणों के अनुसार नफीस की बेटी को चार महीने पहले एजाज अपने साथ ले गया था और दोनों ने शादी कर ली थी। नौ दिसंबर को एजाज अपनी पत्नी संग घर लौटा, तभी रास्ते में एजाज के भाई कौसर पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर दिया था। पुलिस ने तब दोनों पक्षों को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया था। घटना के दो दिन बाद फिर से तनाव भड़क उठा और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। संघर्ष में एक पक्ष से कौसर, एजाज और अपसारी बानो, जबकि दूसरे पक्ष से अनवर अहमद, इशरत, अयान और एजाज गंभीर रूप से घायल हुए हैं। थाना प्रभारी विद्या प्रकाश ने बताया क...