पीलीभीत, सितम्बर 13 -- पीलीभीत। माधोटांडा के मैनाकोट में दो युवकों पर झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने डीएम ज्ञानेंद्र सिंह से मुलाकात की। ग्रामीणों ने शपथ पत्र देकर जानकारी डीएम को देकर न्याय की मांग की। दो दिन पूर्व के मामले में दिए गए पत्र में बताया गया कि ग्राम प्रधान के जारी पत्र के आधार पर मैनाकोट के आविद और साजिद एक ग्रामीण को दूध वाली गाय और उसका बच्चा देने जा रहे थे। राह में कुछ लोगों ने उन्हें रोक कर गोवंश वध की आशंका जताते हुए मारपीट की। इस दौरान प्रधान के जारी पत्र को दिखाया गया पर आरोपी नहीं माने। बाद में पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया और जेल भेज दिया। गुरुवार को मैनाकोट और आसपास के गांवों के काफी लोग डीएम से मिले और शपथ पत्र देकरयुवकों की बेगुनाही बताई। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने...