मधुबनी, जून 9 -- मधवापुर,निज प्रतिनिधि। न्याय पाने के लिए मुकदमा करने वाले शख्स के बेटे की उसके विरोधियों ने अंगुली काट डाली। पीड़ित आवेदक कन्हैया कुमार को इलाज के लिए सीएचसी मधवापुर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया। पुलिस ने जख्मी की शिकायत पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामला रविवार की शाम का है। सोमवार को एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने यह जानकारी दी। धारदार हथियार से मारपीट करने के दौरान जान मारने की धमकी दी जाने का जिक्र आवेदक ने शिकायत पत्र में किया है। आवेदक की बहन और भाई के साथ मारपीट के दौरान सोने चांदी के गहने छीनने का आरोप भी आवेदक ने विरोधियों पर लगाया है। राजीव नायक, राजा नायक, शिवबाबू नायक, विजय नामक, संजय नायक और राजकुमारी नायक को जख्मी ने इस मामले में नामजद कराय...