रिषिकेष, मार्च 2 -- भानियावाला-ऋषिकेश राजमार्ग के प्रभावितों ने रविवार को हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने राजमार्ग चौड़ीकरण में मिल रहे मुआवजे की विसंगतियों को दूर करने की मांग भी सांसद से की। प्रभावितों का कहना था कि भानियावाला से ऋषिकेश के लिए जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण किया गया। जिसमें कई लोगों की भूमि का अधिग्रहण किया गया, लेकिन उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया गया। कुछ जगहों पर व्यवसायिक भूमि को कृषि भूमि दर्शाकर कम मुआवजा दिया गया। भानियावाला के प्रभावित भवन स्वामी, व्यापारी वर्ग और किरायेदारों को व्यापार स्थानान्तरण के लिए क्षतिपूर्ति भत्ता टिहरी बांध प्रभावितों की तर्ज पर नहीं दिया गया। उन्होंने सांसद से उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष नरेंद्...