दुमका, मई 25 -- गोपीकांदर , प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जीतपुर मूसना ग्रामीण सड़क पर धरमपुर मोड़ के पास एक पत्थर लदा हाइवा की चपेट में आने से एक बकरी की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पत्थर लदे हाइवा वाहन को रोककर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हाइवा वाहन की तेज रफ्तार के कारण बकरी की मौत हुई है। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने मुआवजा राशि की मांग को लेकर जाम किया था। पत्थर व्यवसायियों और बकरी मालिक के बीच बातचीत के बाद मुआवजा राशि तय की गई और जाम हटा दिया गया। जाम सुबह से करीब दोपहर तक चला था। बकरी मालिक बरियार हेंब्रम को मुआवजा राशि देकर मामला शांत कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...