लखीमपुरखीरी, नवम्बर 28 -- ग्राम प्रधान संगठन ने गन्ना भुगतान, वन्यजीवों के हमले में मारे गए व्यक्तियों की मुआवजा राशि बढ़ाने के अलावा अन्य मांगों को लेकर डीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार पलिया को दिया है। जिसमें मांगों को विस्तार से रखा गया है। पलिया ब्लाक क्षेत्र के प्रधान संगठन द्वारा डीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि जंगली जानवरों के हमलों में किसानों व अन्य लोगों की मौत के मुआवजे राशि में बढ़ोत्तरी की जाए। साथ ही किसानों का बकाया गन्ना भुगतान भी जल्द कराया जाए। ज्ञापन में बिजली विभाग पर दिन में बिजली न देने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि रात में बिजली मिलने से किसानों को रात में वन्यजीवों की दहशत में सिंचाई करने को विवश होना पड़ता है। साथ ही किसानों को सहकारी समिति से डीएपी, यूरिया, एनपीके खाद भी उपलब्ध...