मधुबनी, मार्च 9 -- बाबूबरही । मधुबनी लौकहा मेनरोड पर खोजपुर खड़गीपट्टी गांव के पास रविवार शाम को पिता को मुखाग्नि देने वाले पुत्र की मौत को लेकर आक्रोशित हुए लोगों ने मुआवजे की मांग को रखकर गम और गुस्से में रोड जाम कर आम यात्रियों का परिचालन ठप कर दिया। शाम पांच बजे से गांव के लोग सड़क पर डटे हैं और मांगे पूरी होने तक डटे रहेंगे। नाराज लोगों को मनाने में प्रशासन के अधिकारी लगे हुए हैं। मृतक के बेटी की शादी और बेटे को आर्थिक मदद की मांग नाराज लोगों के स्तर से की गई है। मधुबनी और लौकहा रूट के यात्री रोड जाम से हलकान दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...