धनबाद, दिसम्बर 21 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा रैयती जमीन के एवज में मुआवजा व नियोजन समेत अन्य मांगों को लेकर शनिवार को आशाकोठी व फुलारीटांड़ के ग्रामीणों ने एएमपी कोलियरी के फुलारीटांड़ 7 नंबर पेंच में संचालित संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी का कार्य रोक दिया। इस दौरान मौके पर उपस्थित स्थानीय रैयतों एवं ग्रामीणों ने प्रबंधन व आउटसोर्सिंग कंपनी के विरोध में नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि नियमों की अनदेखी कर उत्खनन व हैवी ब्लास्टिंग किया जा रहा है। इससे मकानों में दरारें पड़ रही हैं। प्रदर्शन में मुख्य रूप से बिनोद कुमार यादव, ईश्वरी महतो, जितेंद्र यादव, अमित सिन्हा, मंटू यादव, उपेंद्र यादव, संजय यादव, मनोज तिवारी, उमेश यादव, राहुल पासवान, संजीव मोदक, मारो यादव, बबलू यादव, संतोष यादव, मनी विश्वकर्...