नई दिल्ली, जुलाई 13 -- नई दिल्ली। ग्रीनोपोलिस परियोजना के 1,200 से अधिक घर खरीदारों ने प्रवर्तन निदेशालय से Rs.395.03 करोड़ संपत्ति की वापसी की मांग उठाई है। यह मांग मुआवजा लौटाने की हालिया कार्यवाही के मद्देनज़र की गई है। गुरुग्राम की ग्रीनोपोलिस परियोजना में खरीदारों से Rs.873.83 करोड़ वसूले जा चुके हैं। इसके चलते बीते कई वर्षों से निर्माण कार्य ठप पड़ा है और अब तक खरीदारों को घर नहीं मिले हैं। ग्रीनोपोलिस वेलफेयर कॉन्फ़ेडरेशन के प्रवक्ता, सेवानिवृत्त विंग कमांडर डी.एस. मलिक ने कहा कि जब चिंतामणि और एरा इंफ्रा जैसे मामलों में मुआवजा लौटाया जा सकता है, तो हमारे साथ ऐसा क्यों नहीं? हम वर्षों से अधर में जी रहे हैं। एक अन्य खरीदार, अखिलेश द्विवेदी ने कहा, हमारा संघर्ष एक दशक से चल रहा है। अब हमें न्याय चाहिए। कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, वि...