गाज़ियाबाद, अक्टूबर 12 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मसूरी थानाक्षेत्र में मुआवजा लेने के बावजूद जमीन बेचकर 21 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित जमीन पर निर्माण कराने पहुंचा तो पता चला कि जीडीए ने उसका पहले ही अधिग्रहण कर लिया है। मसूरी पुलिस का कहना है कि छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फाफामऊ गंगानगर प्रयागराज के शांतिनगर निवासी योगेंद्र मणि त्रिपाठी का कहना है कि वर्ष 2011 में उनकी मां विद्यावती को आवास के लिए गाजियाबाद में प्लॉट की आवश्यकता थी। इस संबंध में उन्होंने गाजियाबाद में रहने वाले अपने रिश्तेदार आशुतोष पांडेय से बात की। आशुतोष पांडेय ने उनकी मुलाकात गोविंदपुरम निवासी राजीव शर्मा और राजनगर निवासी उसके साथी केपी रघुवंशी से कराई। दोनों जमीन की खरीद-फरोख्त का कार्य करते थे।...