गया, जून 20 -- डोभी प्रखंड की खरांटी पंचायत के पैतला गांव स्थित सामुदायिक भवन परिसर में शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान महासभा, गया प्रखंड इकाई डोभी के बैनर तले किसानों ने एक दिवसीय धरना दिया। सभा की अध्यक्षता मुनी यादव ने की और संचालन संजय यादव ने किया। अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ दिए जा रहे धरना सभा में किसानों के हित में विभिन्न सात सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन करने का ऐलान किया गया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण का काम बगैर उचित मुआवजा दिए जबरन किया जा रहा है, यह सही नहीं है, हम सभी किसान इसका विरोध करेंगे। हम जान दे देंगे, लेकिन जमीन नहीं देंगे। अखिल भारतीच किसान महासभा, गया के सचिव सह जिला पार्षद बालेश्वर प्रसाद ने कहा कि मोदी...