आदित्यपुर, दिसम्बर 14 -- चांडिल, संवाददाता। नीमडीह फॉरेस्ट गेस्ट हाउस परिसर में शनिवार को वन विभाग की ओर से मुआवजा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक सविता महतो ने कुकडू, नीमडीह, ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के 30 लोगों के बीच मकान क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि के तौर पर 40 लाख रुपया का वितरण किया। विधायक ने कहा कि जंगली हाथियों के द्वारा नुकसान किए गए मकान और फसल की क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि सरकार की ओर से दी जा रही है। इस अवसर पर रेंजर शशिप्रकाश रंजन, राधा रमण ठाकुर, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलू महतो आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...