बगहा, दिसम्बर 5 -- बेतिया, निज संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग 727ए ए तथा एनएच-730 (सेवरही, उत्तर प्रदेश) तक के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान हेतु कैम्प लगेगा। रैयतों के कागजात प्राप्त करने, आवेदनों के निवारण व छूटे रैयतों को नोटिस तामिला कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा अंचलवार शिविर लगाया जा रहा है। जिला भू अर्जन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि शिविर 5 एवं 6 दिसंबर को ठकराहा अंचल कार्यालय (मौजा ठकराहा, श्रीनगर, भगवानपुर), 8 एवं 9 को बैरिया अंचल कार्यालय (मौजा-पटजिरवा), 10 एवं 11 को योगापट्टी अंचल कार्यालय (मौजा-कोहड़ा, पिपरा नौरंगिया) व 12 एवं 13 को चनपटिया अंचल कार्यालय में लगेगा। इसमें अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कानूनगो व अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे। डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने निर्देश दिया है कि सीओ राजस्व कर्मियों एवं...