गढ़वा, फरवरी 17 -- श्रीबंशीधर नगर। रमना प्रखंड के बहियार खुर्द ग्राम निवासी हरिहर उरांव ने भू अर्जन पदाधिकारी को आवेदन देकर एनएच 75 पर रैयती भूमि पर गलत लाभुक को मुआवजा राशि भुगतान पर रोक लगाने की मांग की है। हरिहर ने आवेदन उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी और रमना अंचल के अंचल अधिकारी को देकर मामले से अवगत कराया है। उसने कहा है कि जिस भूमि का सरकारी अमीन द्वारा जांच कर उसके रैयती भूमि के नाम नोटिस किया गया है गलत लाभुक फर्जी कागजात के आधार पर मुआवजा राशि प्राप्त करना चाहता है। मामले में कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...