नोएडा, नवम्बर 21 -- ग्रेटर नोएडा। अस्तौली गांव में बन रहे कूड़ा निस्तारण केंद्र को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए बनाई जा रही सड़क के लिए अधिग्रहीत जमीन से प्रभावित चार किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। आरोप है कि मुआवजा देने के बदले रिश्वत की मांग की जा रही है। किसान संघर्ष समिति के नेता बिल्लू गुर्जर ने बताया कि जमीन अधिग्रहण से प्रभावित 26 किसानों में से 22 किसानों को मुआवजा दे दिया गया,लेकिन शेष चार किसानों से रिश्वत मांगी जा रही है। पिछले एक साल से प्राधिकरण दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं। उनका कहना है कि 70 और किसानों को बढ़ा हुआ मुआवजा मिलना चाहिए। किसानों का आरोप है कि पिछले वर्ष प्राधिकरण ने 10 करोड़ के चेक अतिरिक्त मुआवजा के रूप में कुछ किसानों को दिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...