बोकारो, मई 3 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा द्वारा बरलंगा से कसमार भाया नेमरा पथ का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण परियोजना के लिए अंचल कसमार के अन्तर्गत गैर-मजुरूआ, रैयती भूमि पर अवस्थित संरचना के हितबद्ध रैयतों को मुआवजा भुगतान के लिए आगामी 5 व 6 मई को कैम्प कोर्ट आयोजित किया जाएगा। बरलंगा से कसमार भाया नेमरा पथ परियोजना से संबंधित रैयतों से अपील है कि वह निर्धारित तिथि को स्थल पर पहुंचकर अपना मुआवजा के लिए दावा प्रस्तुत करें। 5 मई को समय 11 बजे से स्थान-स्वास्थ्य भवन खुदीबेड़ा में। 6 मई को समय 11 बजे से स्थान पंचायत भवन गर्री, मंजुरा में आयोजित होगा। रैयत आयोजित कैम्प में अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...