मधेपुरा, जुलाई 20 -- घैलाढ़ संवाद सूत्र। प्रखंड के बरदाहा पंचायत से हो गुजरने वाली तिलावे धार की तल सफाई कार्य शनिवार को रैयतों ने रोक दिया। रैयतों का कहना है कि भूमि का अधिग्रहण होने के बावजूद उनलोगों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। बताया गया कि तिलावे धार की तल सफाई कार्य के लिए वर्षों पूर्व जमीन का अधिग्रहण किया गया था। जमीन अधिग्रहण के बाद 8 रैयतों को 13 एकड़ जमीन का मुआवजा नहीं मिलने की बात कही जा रही है। मालूम हो कि प्रखंड अंतर्गत बरदाहा गांव के समीप से गुजर रहे तिलावे धार रामपुर होते हुए बैजनाथपुर होकर आगे निकलती है। बरदाहा गांव के पास तिलावे धार तल सफाई का काम शुरू होने के बाद दर्जनों ग्रामीण वहां जमा हो गए और अब तक मुआवजा नहीं मिलने की बात कहते हुए काम रोक दिया। रैयतों ने अन्य ग्रामीणों के साथ कार्य स्थल पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मु...