गिरडीह, दिसम्बर 13 -- बगोदर, प्रतिनिधि। गुजरात से प्रवासी मजदूर दिनेश कोल्ह का शव चौथे दिन गुरुवार को मुंडरो पंचायत के बिहारो अंतर्गत कोल्हरिया गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। पीड़ित परिजनों के चित्कार से लोगों की आंखें नम हो गई। इस बीच उचित मुआवजा राशि के साथ शव नहीं भेजे जाने पर ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए शव लेकर आए एंबुलेंस को रोके रखा एवं शव लेने से इंकार कर दिया। इसका नेतृत्व कर रहे पूर्व मुखिया प्रतिनिधि उमेश मंडल एवं भाकपा माले नेता पवन महतो ने दो टूक में कहा कि उचित मुआवजा नहीं मिलने पर न तो एंबुलेंस को छोड़ेंगे और न ही शव को लेंगे। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। बता दें कि चार दिन पूर्व 7 दिसंबर को बिजली करंट की चपेट में आने से दिनेश कोल्ह की मौत गुजरात में हो गई थी। इधर...