औरंगाबाद, मई 25 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सड़क दुर्घटना में मृतक एवं घायल के आश्रितों को मुआवजा भुगतान के लिए विशेष कैंप लगाकर आवेदन लिया जाएगा। सोमवार और मंगलवार को इस विशेष कैंप का आयोजन औरंगाबाद जिला परिवहन कार्यालय में किया जाएगा। इस संबंध में डीटीओ शैलेश कुमार दास ने बताया कि औरंगाबाद जिला अंतर्गत सड़क दुर्घटना में मृतक और घायल के आश्रित मुआवजा भुगतान के लिए सोमवार और मंगलवार को विशेष कैंप में आवेदन दे सकते हैं। उक्त तिथि को साक्ष्य के साथ आवेदन लेकर आएंगे ताकि परेशानी ना हो। कार्यालय अवधि में आवेदन प्राप्त किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...