बलिया, नवम्बर 13 -- नवानगर। क्रांतिकारी किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम (सिकंदरपुर) सुनील कुमार को सौंपा। बताया कि हाल ही में हुई लगातार भारी बारिश और जलजमाव के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में पानी भरे रहने से कटाई का कार्य प्रभावित हुआ है, जिसके चलते आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। प्रभावित किसानों का तत्काल सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआवजा देने की मांग की। इस दौरान मनीष कुमार, रमेश कुमार, अशोक, सुखदेव, सुरेश, संजय, आनंद, राहुल कुमार, शिवलाल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...