चतरा, मई 23 -- इटखोरी निज प्रतिनिधि बुधवार को टेलर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार शहरजाम गांव निवासी जीवन भुईयां के 40 वर्षीय पुत्र उत्तम भुईयां की मौत व पेमन भुइयां के घायल हो गया था। इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने घटनास्थल करनी नावाडीह सड़क को जाम कर दिया था। गुरूवार को लगभग एक घण्टे तक सड़क जाम के बाद थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह व राजस्व कर्मचारी अभिनव आनंद के मुआवजा व दोषी को सजा दिलाने के आश्वासन पर जाम हटाया गया। इसके पश्चात शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया । इधर शव घर पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...