गिरडीह, मई 19 -- गिरिडीह। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने कहा कि शनिवार को आंधी, तूफान, ओला और भारी बारिश से गिरिडीह में काफी नुकसान हुआ है। कई घरों की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है और कई घरों के खपरैल व एस्वेस्टर सीट तक उड़ गया है। किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार ने प्रभावित घरों का जायजा तक नहीं लिया है। ऐसे में गरीब किसान एवं आमजनों की दिक्कतें बढ़ गई है। साव ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता कृषि पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहते हैं कि हमारी गठबंधन सरकार हर समय गरीबों के साथ खड़ी रहती है, लेकिन दुर्भाग्य है कि शनिवार को जो नुकसान हुआ है उसका अभी तक सरकार ने किसी को मुआवजा नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट पता चल रहा है कि र...