शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता। मिर्जापुर कस्बे में आयोजित एक पारिवारिक कार्यक्रम गुरुवार रात उस समय विवादों में बदल गया जब मुंह दिखाई की रस्म के दौरान लूटपाट और मारपीट की घटना सामने आई। पीड़ित पक्ष ने अपने ही चाचा पर बाहरी लोगों को बुलाकर हमला कराने और सोने-चांदी के जेवरात तथा नकदी लूटने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी युवक की शादी 18 नवंबर को हुई थी। गुरुवार को बहू की मुँह दिखाई की रस्म चल रही थी, जिसमें बड़ी संख्या में रिश्तेदार और पड़ोसी शामिल थे। पीड़ित के मुताबिक इसी दौरान कुछ युवक नाजायज असलाह और लोहे की रॉड लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और गालियां देते हुए महिलाओं समेत कार्यक्रम में मौजूद लोगों से मारपीट करने लगे। आरोप है कि हमलावरों ने बहू के सोने के कुंडल, तीन अंगूठियां, एक मंगलसूत्र और करीब नौ हज...