लखनऊ, सितम्बर 28 -- आप यदि तंबाकू, पान मसाला आदि खाते हैं। मुंह कम खुलता है तो सतर्क हो जाएं। ऐसी समस्या होने पर तुरंत ही डॉक्टर को दिखाएं। उनकी सलाह और जांच के आधार पर आगे का इलाज करवाएं। यह जानकारी केजीएमयू रेडियोथेरेपी के डॉ. सुधीर सिंह ने दी। केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद के निर्देशन में केजीएमयू की टीम ने आउटरीच कार्यक्रम के तहत मलिहाबाद के द्वारिका सिंह शिक्षण संस्थान भतोईया बाजार में मोबाइल कैंसर यूनिट के जरिए ग्रामीणों की जांचें करवाई गई। डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि शिविर में 84 लोगों की जांचें की गईं। यूनिट में लगी मशीन से आठ महिलाओं की पेप स्मीयर जांच की गई। 44 लोगों का एक्सरे किया गया। सभी की खून जांच की गई। इससे एनीमिया की पहचान तो होती ही है, रक्त कैंसर भी पकड़ में आ सकता है। यूनिट में लगे चलचित्र माध्यम से कैंसर से बचा...