काशीपुर, नवम्बर 14 -- काशीपुर। मुंहबोली बहन के घर आई एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस उसकी गुमशुदगी दर्ज की है। पर्वतीय कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी पत्नी की मुंह बोली 15 वर्षीय बहन बिहार से माता-पिता से किसी बात पर नाराज होकर कुछ दिन पहले उनके घर आ गई थी। एक नवंबर की सुबह लगभग दस बजे वह अचानक बिना बताए कहीं चली गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...