आरा, फरवरी 9 -- पीरो, संवाद सूत्र हसन बाजार थाना क्षेत्र के पचमा के पास से किराना व्यवसायी के मुंशी ने लूटी गयी बाइक इमादपुर थाना क्षेत्र के मोआप कला से बरामद कर ली गयी। मोबाइल सर्विलांस के आधार पर चरपोखरी थाना क्षेत्र के चरपोखरी गांव का बृजबिहारी कुमार उर्फ बिक्कू को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार करने के बाद बृजबिहारी कुमार से सघन पूछताछ की गयी और रविवार को जेल भेज दिया गया। दूसरे आरोपित की तलाश पुलिस तत्परता से कर रही है और गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर सघन छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मोआप कला के दूसरे आरोपित की तलाश की जा रही है, जहां से बाइक बरामद की गयी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पांच फरवरी को तगादा कर हसन बाजार लौट रहे मुंशी रोहन गुप्ता से 60 हजार रुपये नगद और प...