वाराणसी, मई 25 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। मदरसा बोर्ड ने शुक्रवार को मौलवी (सेकेंडरी अरबी), मुंशी (सेकेंडरी फारसी) और आलिम (सीनियर सेकेंडरी अरबी/फारसी) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। बनारस में 72.77 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं। वहीं जिले के टॉपरों की सूची शनिवार को जारी की गई है। अर्दली बाजार स्थित मदरसा खानम जान अरबिक स्कूल के छात्र मो. कैस ने 485 अंक के साथ सेकेंडरी (मुंशी) में टॉप किया है। वहीं सीनियर सेकेंडरी (आलिम-अरबी) में रामनगर स्थित मदरसा इस्लामिया की छात्रा हुजैफा आफरीन 427 नंबर के साथ जिले में टॉप पर रहीं। इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है। सीनियर सेकेंडरी और सकेंडरी के टॉप 20 टॉपरों में 13 छात्राएं और महज सात छात्र हैं। 17 से 22 फरवरी के बीच हुई परीक्षा में 2252 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें 1634 पास और 613 फेल हुए हैं।...