लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। इंदिरानगर के मुंशी पुलिया के चर्च फीडर में शुक्रवार शाम को धमाके के साथ एबीसी केबल में आग लग गई। इसके साथ ही इससे जुड़े सी और डी ब्लाक की बिजली गुल हो गई। जिसके चलते महिलाओं को अंधेरे में करवाचौथ की पूजा करनी पड़ी। इंदिरानगर के सेक्टर चौदह स्थित ओल्ड उपकेंद्र के चर्च फीडर में शुक्रवार शाम करीब सात बजे अचानक धमाका हो गया। धमाका के साथ ही एबीसी केबल में आग लग गई और सी और डी ब्लाक की बिजली बिजली गुल हो गई। करवा चौथ पर व्रत रहने वाली महिलाओं के व्रत खोलने के समय बिजली गुल होने से उनके लिए त्योहार फीका सा हो गया। बिजली गुल होते ही उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र पर फोन मिलाना शुरू कर दिया। कइयों ने 1912 पर भी फोन लगाया तो कुछ ने अधिकारियों को ही फोन कर दिया। लेकिन, करवा चौथ की पूजा के समय तक बिजली बहाल नहीं ह...