मुंगेर, नवम्बर 16 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में शनिवार से एलएलबी के नए सत्र और पुरानी परीक्षाओं से जुड़ी तीन महत्वपूर्ण प्रक्रियाएं एक साथ शुरू हो गई हैं। इससे विद्यार्थियों में रजिस्ट्रेशन, स्क्रूटनी और परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। विश्वविद्यालय के एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2025-28 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकित विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन शनिवार से शुरू हो गया है। कॉलेज के प्राचार्य राजेश मिश्रा ने बताया कि बिना विलंब शुल्क के 15 से 22 नवंबर तक तथा विलंब शुल्क के साथ 23 से 25 नवंबर तक तिथि निर्धारित है। बिना विलंब शुल्क 200 रुपए हैं। विलंब शुल्क के साथ के साथ शुल्क 300 रुपए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नामांकन से पहले विद्यार्थियों को अपने दस्तावेजों ...